पश्चिम चंपारण (मोतिहारी): जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया चौक पर हुई पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है. राजनीतिक दलों के नेता मृतक पवन गुप्ता के परिजनों से मिलने उनके घर पर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मटियरिया पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव बिहार सरकार के अलावा स्थानीय सांसद, विधायक और स्थानीय पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे.
जालियावाला बाग से पुलिसिया कार्रवाई की तुलना
पप्पू यादव ने पवन गुप्ता की हत्या के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई की तुलना जालियावाला बाग से करते हुए कहा कि यह लड़ाई अब पवन गुप्ता की परिवार की नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अब वे लड़ाई लड़ेंगे.
"पवन गुप्ता की हत्या में स्थानीय दारोगा संलिप्त है. दारोगा ने पैसा लेकर पवन गुप्ता की हत्या कराई है. दारोगा को स्थानीय सांसद का संरक्षण प्राप्त है. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आम लोगों की बाते उठाने के बदले केवल अपनी बातें करते हैं. ऐसे सदन को बंद करके उसे जानवरों का तबेला बना देना चाहिए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो