बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपराधिक घटनाओं को लेकर मोतिहारी में बोले पप्पू यादव, 'लाशों की ढ़ेर पर खड़ी है नीतीश सरकार'

घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में मृत लोगों के परिजन से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात की. इस दौरान पप्पू यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर खुलकर हमला बोला.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Feb 5, 2021, 5:05 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 5:45 AM IST

मोतिहारी:जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र स्थित ललुआ में विगत 28 जनवरी की रात में हुए दोहरे हत्याकांड में मृत लोगों के परिजन से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात की. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा जताया. वहीं, इस दौरान उन्होंने सूबे में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सुपौल में अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत

पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर खुलकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में हत्यायों का दौर जारी है और नीतीश सरकार लाशों के ढ़ेर पर खड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार और उसका सिस्टम हर हत्या के मामले की लिपापोती करने में लगी है.

परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

'शराब,जमीन और बालू माफियाओं को सरकार ने खुली छूट दे रखी है. मैं शुरु से कह रहा हूं. नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस रुपेश हत्याकांड में किसी बड़ी शख्सियत को बचाने में लगी है. क्योंकि पूर्व में रुपेश हत्याकांड के पीछे पुलिस की थ्योरी दूसरी थी और आज पुलिस रोड रेज बता रही है. आज सूबे में हत्याओं का दौर जारी है. नीतीश कुमार और उनकी सरकार आज लाशों के ढ़ेर पर खड़ी है'.-पप्पू यादव , पूर्व सांसद

यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी

28 जनवरी की रात हुई थी दो लोगों की हत्या
दरअसल, पप्पू यादव घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में मृतक के परिजन से मिलने ललुआ गांव पहुंचे थे. ललुआ गांव के दो लोगों की हत्या विगत 28 जनवरी की रात में सोए अवस्था में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया गया. जिस घटना में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि अन्य आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है. जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने ललुआ गांव में हुए हत्याकांड में मृतकों के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने की मांग जिला पुलिस से की.

Last Updated : Feb 5, 2021, 5:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details