मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर स्थित कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस अचानक लीक होन लगी, बीती देर रात अचानक घटी इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरीमच गई. लोग अपने-अपने घरों से परिजनों को लेकर निकलने लगे और कचहरी की तरफ पैदल ही भागने लगे. इस दौरान कुछ लोग रास्ते में ही लोग बेहोश हो गए. जानकारी के बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने पहुंचकर हालात को समान्य किया.
ये भी पढ़ेंःMotihari News: मोतिहारी में रक्सौल जा रहा पेट्रोल टैंकर पलटा, पुलिस ने फुर्ती दिखाकर टाला बड़ा हादसा
घटना के बाद लोगों में मचा हड़कंपः बताया जाता है कि छोटा बरियारपुर में एनएच किनारे स्थित आरबी कोल्ड स्टोरेज प्रा.लिमिटेड में अचानक तेज आवाज के साथ अमोनिया गैस पाइप का गैस किट फट गया. आवाज सुन कर वहां काम करने वाले मजदूर भाग खड़े हुए. आवाज के साथ ही कोल्ड स्टोर के पाइप से गैस का रिसाव होने लगा. गैस आस-पास के इलाकों में फैलने लगा. जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ के साथ आंखों में जलन होने लगी. जिस कारण लोग अपना घर छोड़ कर खुले मैदान में भागने लगे. मुहल्ले के लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे, हालांकि, कुछ देर बाद पता चला कि कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का पाइप लीक किया है. लोगों का कहना है कि कोल्ड स्टोर में सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है.
काफी मशक्कत के बाद लीक पाइप हुआ बंदः वहीं, इसकी जानकारी मिलने के बाद सीओ पिंटू कुमार के साथ छतौनी और मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भी पहुंची, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पा रहा था. इसी बीच कोल्ड स्टोर के मैनेजर मुन्ना आलम और विद्या यादव ने हिम्मत दिखाई और काफी मशक्कत के बाद लीक पाइप को बंद किया. मोतिहारी अंचलाधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है. सब कुछ सामान्य हो गया है. मुहल्ले के लोग अपने-अपने घर में वापस आ गए हैं. अब कोई चिंता की बात नहीं है.
"मशीन का प्रेशर बढ़नेगैस किटफट गया था, जिससे अमोनिया गैस लीक करने लगी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. किसी तरह पीछे की ओर से जाकर सभी पाइप को बंद किया गया, जिससे दबाव कम हुआ फिर उसके बाद जहां पर पाइप फटा था, उसको ठीक किया गया".मुन्ना आलम, मैनेजर,आर बी कोल्ड स्टोर