मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के चकिया प्रखंड स्थित ट्रायसम भवन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठककाफी हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अशोक शर्मा ने की और बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल क्यूम ने किया.
ये भी पढ़ें:कोरोना काल के बाद BJP की पहली कार्यसमिति की बैठक, पार्टी ने तय की भविष्य की रूपरेखा
कार्यों का ब्यौरा देने का निर्देश
बैठक की शुरुआत बीडीओ द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास की योजनाओं की जानकारी देने के साथ हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सदन में विभिन्न विभागों में चल रही सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मनरेगा, शिक्षा और कृषि विभाग के पदाधिकारियों से पिछले तीन माह के कार्यों का ब्यौरा देने का निर्देश दिया. सभी विभागों ने अपने कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें:बिहार में माफिया अब तो ट्रेन के पार्सल बोगी में बुक करा कर मंगा रहे विदेशी शराब
कई प्रस्ताव हुए पारित
बैठक में चकिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सरफराज अहमद ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था चौपट होने की बात कही. हरपुर पंचायत के मुखिया ने आवास सहायक द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया. जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई का प्रस्ताव बैठक के दौरान ही पारित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नल-जल योजना के शेष बचे कार्यों को जल्द पूरा नहीं करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनाव में अयोग्य घोषित होने की बात कही.