मोतिहारी:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की रणभेरी बज चुकी है और चुनाव की तैयारियां भी जारी है. पूर्वी चंपारण (West Champaran) जिले में दूसरे चरण से चुनाव शुरू होगा. यहां कुल दस चरणों में चुनाव संपन्न होगा, लेकिन 405 पंचायतों वाले इस जिले में इस बार केवल 396 पंचायतों में ही चुनाव होगा. क्योंकि मोतिहारी नगर परिषद के उत्क्रमित होने से 7 पंचायतों का विलय नगर निगम में हो गया है और चकिया नगर पंचायत को उत्क्रमित किए जाने के बाद 2 पंचायत नगर परिषद के अधीन आ गया है.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव चिह्न
जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिला में कुल 5 हजार 6 सौ 59 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 40 हजार 7 सौ 45 मतदानकर्मियों की जरूरत पड़ेगी.