मोतिहारी:बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां एक बार तेज कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है.बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirshat Kapil Ashok) के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप उप निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने बताया कि ईवीएम के माध्यम से पंचायत चुनाव किया जाना है.
इसे भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election: अक्टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, शिड्यूल जल्द होगा जारी
03 अगस्त से शुरू होगी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया
राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने कहा कि ईवीएम की उपलब्धता और आवश्यकता का आकलन कर लिया जाए. ईवीएम प्राप्त करने के लिए जिला को विभिन्न प्रदेशों से टैगिंग किया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू होगी और सितंबर तक चलेगी. चुनाव कुल 10 फेज में कराया जाएगा.