बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Panchayat Election: 3 अगस्त से शुरू होगी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, पहली बार EVM से चुनाव - मोतिहारी में 3 अगस्त से पंचायत चुनाव

बिहार में पंचायत चुनाव की अब जल्द ही घोषणा हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है. जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त से चुनाव की प्रकिया शुरू होगी.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Jun 26, 2021, 11:13 PM IST

मोतिहारी:बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां एक बार तेज कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है.बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirshat Kapil Ashok) के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप उप निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने बताया कि ईवीएम के माध्यम से पंचायत चुनाव किया जाना है.

इसे भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election: अक्टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, शिड्यूल जल्द होगा जारी

03 अगस्त से शुरू होगी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया
राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने कहा कि ईवीएम की उपलब्धता और आवश्यकता का आकलन कर लिया जाए. ईवीएम प्राप्त करने के लिए जिला को विभिन्न प्रदेशों से टैगिंग किया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू होगी और सितंबर तक चलेगी. चुनाव कुल 10 फेज में कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पंचायत परामर्श समिति के फैसले का CPIM ने किया विरोध, कहा- सरकार फिर से करे विचार

ईवीएम मशीन से चुनाव
बैठक में राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने कहा कि पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम मशीन से कराया जाएगा. जिसके लिए एक बूथ पर 6 ईवीएम की आवश्यकता होगी. इसी के अनुरूप ईवीएम की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. इसमें से 5 प्रतिशत ईवीएम को ट्रेनिंग के लिए सुरक्षित रखा जाएगा.

चुनाव प्लान की तैयारी का दिया निर्देश
राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने कहा कि जो पंचायत नगर निकाय क्षेत्र में चला गया है या जिस पंचायत का अस्तित्व खत्म हो गया है, उसके लिए बूथों का वेरिफिकेशन अवश्य करा लें. उन्होंने कोरोना और बाढ़ को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को चुनाव कराने का प्लान तैयार करने का निर्देश जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details