मोतिहारी: सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ( oxygen plant ) के स्थापना के दिशा में प्रक्रियाएं तेज हो गई है. ऑक्सीजन प्लांट के स्थापना को लेकर स्थल निरीक्षण करने डीएम शीर्षत कपिल अशोक सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के विभिन्न व्यवस्थाओं का जाएजा लिया. स्थल निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन गैस प्लांट का निर्माण जल्द किया जाएगा.
मोतिहारी: सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की प्रक्रिया शुरु, DM ने किया निरीक्षण - ऑक्सीजन प्लांट
मोतिहारी सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के स्थापना के दिशा में प्रक्रियाएं तेज हो गई है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ऑक्सीजन प्लांट के स्थापना को लेकर सदर अस्पताल में स्थल निरीक्षण किया.
अस्पताल के विधि व्यवस्था को देखा
ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्थल निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, कोविड-19 सेंटर, शिशु टीकाकरण केंद्र, कोविड जांच केंद्र, वैक्सीनेशन सेंटर और आरटीपीसीआर जांच केंद्र का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कोरोना जांच केंद्र पर कम से कम 100 कुर्सी लगाने का निर्देश दिया ताकि लोगों को जांच कराने के लिए आने वाले लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो. डीएम ने कुर्सी की खरीदारी स्थानीय स्तर पर करने का निर्देश दिया.
टीकाकरण केंद्र के पास बनेगा प्रतिक्षालय
जिलाधिकारी ने जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में लिफ्ट के निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. साथ हीं डीएम ने कोविड केयर सेंटर पर मौजूद कोविड पेशेंट का लिया जायजा. उन्होंने सदर अस्पताल के शिशु टीकाकरण केंद्र में चल रहे विकास कार्यों को का निरीक्षण किया और विकास कार्यो को जल्द पूर्ण कराने का आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने शिशु टीकाकरण केंद्र के बाहर महिलाओं एवं बच्चों के लिए प्रतिक्षालय गृह बनाने का निर्देश दिया.