मोतिहारी: जिले के बरियारपुर में एनएच 28 किनारे स्थित बालिका गृह से भागी चार लड़कियों में से दो लड़कियां बरामद कर ली गई है. जबकि दो लड़की का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. जो दो लड़की गायब हैं वे बेतिया की बताई जा रही है.
'शेल्टर होम में नहीं लग रहा था मन'
बताया जाता है कि बालिका गृह से चार लड़कियां छत के रास्ते साड़ी के सहारे नीचे उतरी और शेल्टर होम से भाग निकली. बालिका गृह से एक साथ चार लड़कियों के फरार होने के बाद मोतिहारी पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जैसे ही सूचना मिली उसके बाद प्रशासन ने खोजबीन शुरू कर दी.
बालिका गृह की संचालिका का बयान. बालिकागृह से चार लड़कियां फरार
बालिका गृह की संचालिका मधु ने बताया कि दो लड़कियों को मोतिहारी के चर्च और बरियापुर से बरामद किया गया है. जबकि दो अन्य जो बेतिया की हैं उन्हें भी बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा. संचालिका ने बताया कि बालिकागृह से चार लड़की फरार हो गई थी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे लोग कोर्ट में गए थे. तभी 4 लड़कियां यहां से भाग गई, जबकि सुरक्षा में महिला सिपाही भी तैनात थी.
लड़कियों ने भाग शादी कर ली
जानकारी के अनुसार बालिका गृह से भागी चारों नाबालिग लड़कियों में से तीन लड़कियों ने भाग कर शादी कर ली है. जिसे पुलिस ने रेस्क्यू करने के बाद कोर्ट के आदेश पर बालिका गृह को सुपुर्द किया. भागी लड़कियों में एक गर्भवती भी है. जो बरामद नहीं हो सकी है. वहीं, बेतिया पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है और बेतिया पुलिस के सहयोग से दोनों लड़कियों की खोज जारी है. जानकारी के अनुसार लड़कियों का मन शेल्टर होम में नहीं लग रहा था.