पूर्व चंपारण (मोतिहारी):शिक्षा के महत्व (Importance Of Education) को समझते हुए पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड (Kotwa Block) के एक युवक ने अपने पंचायत को शिक्षित करने का संकल्प लिया है. बरहरवा कला पंचायत (Barharwa Kala Panchayat) के रहने वाले समाजसेवी अशोक यादव ने पहले अपने गांव के गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित करने की पहल शुरु की.
यह भी पढ़ें -राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने से बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास- डिप्टी सीएम
अशोक यादव ने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना शुरु किया. फिर समय-समय पर सामुहिक स्तर पर परीक्षा आयोजित कर बच्चों का टेस्ट लेते रहे. उन्होंने अपने इस मुहिम को अब पंचायत स्तर पर चला रहे हैं. ताकि उनके पंचायत की आने वाली पीढ़ी शिक्षित रहे.
अपने पंचायत के बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लेने वाले अशोक यादव ने बताया कि शहरों में पैसे वाले लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर मोटी रकम खर्च करते हैं और निजी विद्यालयों में पढ़ाते हैं. लेकिन वह अपने पंचायत के गरीब बच्चों को मुफ्त में ही अच्छी शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसमें उन्हें सफलता मिलती दिख रही है.