बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन सुराज पदयात्रा के मोतिहारी अधिवेशन में पार्टी बनाने के लिए 3936 सदस्यों ने किया मतदान, इतना मिला वोट

मोतिहारी के हवाई अड्डा मैदान में जन सुराज अभियान के जिला अधिवेशन का आयोजन (Organization Of District Convention Of Jan Suraj Abhiyan) हुआ. अधिवेशन में शामिल लोगों ने जन सुराज के पार्टी बनने, लोकसभा चुनाव लड़ने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या के मुद्दे पर मतदान किया. मतदान में कुल पड़े 3936 मत में से 3875 लोगों ने जन सुराज को पार्टी बनाने के पक्ष में वोट डाला. पढ़ें पूरी खबर...

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

By

Published : Jan 8, 2023, 9:08 PM IST

जन सुराज अभियान के जिला अधिवेशन का आयोजन

मोतिहारी:जन सुराज पदयात्रा(Jan Suraj Padyatra) के 99वें दिन रविवार यानी 8 जनवरी को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के हवाई अड्डा मैदान में जन सुराज अभियान के जिला अधिवेशन का आयोजन हुआ. अधिवेशन में शामिल लोगों ने जन सुराज के पार्टी बनने सहित कई मुद्दों पर मतदान किया. वोटिंग में केवल 61 लोगों ने मतदान के जरिए कहा कि जन सुराज को पार्टी नहीं बनना चाहिए. अगर पार्टी बनती है तो क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए?, इस सवाल के उत्तर में कुल पड़े 3,691 वोट में से 3,515 लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.

ये भी पढे़ं-'किसी भी गांव में पैदल चलकर दिखा दें', प्रशांत किशोर की नीतीश को खुली चुनौती

जन सुराज अभियान के जिला अधिवेशन का आयोजन :176 लोगों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ वोट किया. बिहार की सबसे बड़ी समस्या के सवाल पर, 50 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी और पलायन को राज्य की सबसे बड़ी समस्या बताया. 33 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार और 17 प्रतिशत लोगों ने किसानों की बदहाली को समस्या बताया. कार्यक्रम के समापन पर मतदान के नतीजे सबके सामने रखे गए और मतों की गिनती भी लोगों के सामने की गई. जन सुराज अधिवेशन में आए लोगों को संबोधित करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने कहा कि किसी दल अथवा किसी नेता का हाथ नहीं पकड़ा है.

'इस बार संकल्प लिया है और बिहार की जनता का हाथ पकड़ा है. जिसको आप चुनकर निकाल दीजिएगा. भरोसा रखिए, उसको हारने नहीं देंगे. इतनी मजबूती से लड़ायेंगे कि सामने वाले का दांत खट्टा हो जाएगा. आप सभी एक संकल्प लीजिए कि बिहार के गौरवशाली इतिहास फिर से वापस होना चाहिए. बिहार के लड़के पूरे देश में मजदूरी नहीं करेंगे. आपके हमारे बच्चे यहां से अशिक्षित मजदूर के तौर पर पूरे भारत में नहीं जाएंगे. ऐसी व्यवस्था बनानी है.'- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

अधिवेशन में हजारों लोग हुए शामिल :जन सुराज पदयात्रा के जिला अधिवेशन में जिले के जन सुराज से जुड़े सभी 27 प्रखंडों से हजारों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत वोटिंग से हुई. इसके बाद मंच पर विशिष्ट अतिथियों का आगमन और संबोधन हुआ. इसके बाद प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सोच और विजन के बारे में अपनी बातों को रखा. उनके संबोधन के बाद राजनीतिक दल बनने और लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर हुए मतदान की गिनती हुई. फिर मतदान में पड़े मतों के बारे में जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details