बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिले में कई जगहों पर हुआ चक्का जाम, ट्रक ड्राइवर भी शामिल - संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा

जिले में सड़क जाम कर आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम में शामिल होकर नए कृषि कानून पर अपना विरोध जताया.

East Champaran
जिले में कई जगहों पर हुआ चक्का जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 5:54 PM IST

मोतिहारी: संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पूर्वी चंपारण जिले में कई जगहों पर सड़क जाम कर आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी की. किसान महासभा, भाकपा(माले) और महागठबंधन के नेताओं ने मोतिहारी के छतौनी चौक पर एनएच-28B को एक घंटे तक बाधित रखा. वहीं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मेहसी में तिरहुत उच्च विधालय के समीप एनएच-28 को जाम कर दिया.

किसानों के समर्थन में निकाला विरोध मार्च
आंदोलन कर रहे किसान नेताओं के आह्वान पर हुए चक्का जाम में ट्रक ड्राइवरों ने अपने साथियों के साथ शामिल होकर नए कृषि कानून पर अपना विरोध जताया. वहीं चक्का जाम कर रहे नेताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक विरोध मार्च भी निकाला. विरोध मार्च में शामिल नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

यह भी पढ़े:गया में किसानों ने चक्का जाम का नहीं किया समर्थन, कहा- हित में है कृषि कानून

कृषि कानून वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन
वहीं, चक्का जाम कर रहे किसान महासभा और महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र से नए कृषि कानून को किसान विरोधी बताकर उसे वापस लेने की भी मांग की. इस दौरान चक्का जाम कर रहे नेताओं ने नए कृषि कानून को वापस लेने तक आंदोलन जारी रखने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details