बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर ई-प्रतियोगिता आयोजित, विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित - मोतिहारी में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर ई-प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को डीएम ने सम्मानित किया.

International Biodiversity Day
International Biodiversity Day

By

Published : May 23, 2021, 2:47 AM IST

मोतिहारी:जिला प्रशासन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर ई-प्रतियोगिताओं चित्रकला, कोलाज निर्माण, सेल्फी के ई-प्रतियोगिताका आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में जिला, राज्य और देश के अन्य राज्यों के प्रतिभागियों के द्वारा भेजी गई सैकड़ों प्रविष्टियां प्राप्त हुई. सभी प्रतियोगिताएं अलग-अलग विषय पर आधारित थी. जिनके आधार पर विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया.

विजयी प्रतिभागियों को डीएम ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें -विश्व पृथ्वी दिवस पर किलकारी ने किया ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन, 15 सौ बच्चों ने लिया हिस्सा

प्रतिभागियों को डीएम ने किया सम्मानित
चित्रकला में पूजा कुमारी, राजा कुमार, सौरभ कुमार, अनन्या राउत, सजल जैन विजेता रहे. कोलाज निर्माण में आयुष आनंद, इला गुप्ता विजेता घोषित हुए. वहीं, सेल्फी प्रतियोगिता में पूजा कुमारी, आयुष आनंद और दिव्यांशी गौतम विजेता रहे. विजयी प्रतिभागियों को समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पौधा और ई-प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

विजयी प्रतिभागियों को डीएम ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें -मोतिहारी: अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

पर्यावरण संरक्षण की अपील
जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों और अभिभावकों से पर्यावरण के प्रति समर्पित होने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण करने का सभी लोग संकल्प लें. डीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार जल जीवन हरियाली के तहत कई कार्य कर रही है. मौके पर प्रशिक्षु एडीएम सुश्री दीप शिखा और डीपीआरओ भीम शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details