मोतिहारी:बिहार केपूर्वी चंपारण में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत (One Person Killed In Motihari) हो गई. जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दूसरा व्यक्ति जख्मी है. घटना के बाद से आरोपी पक्ष घर छोड़कर फरार हो गया है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर धर्मपुर गांव की है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. अशोक सहनी और उसके पाट्टीदार शंकर सहनी के विगत कई वर्षों से जमीनी विवाद चला रहा आ रहा है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में दबंगों का तांडव, जमीन कब्जा का विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा