बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प, 1 की मौत, एक जख्मी - ईटीवी बिहार न्यूज

मोतिहारी में जमीन विवाद (Land Dispute In Motihari) में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिसमें घटना स्थल पर एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक दूसरा व्यक्ति जख्मी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

जमीन विवाद में एक की मौत
जमीन विवाद में एक की मौत

By

Published : Sep 9, 2022, 10:13 PM IST

मोतिहारी:बिहार केपूर्वी चंपारण में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत (One Person Killed In Motihari) हो गई. जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दूसरा व्यक्ति जख्मी है. घटना के बाद से आरोपी पक्ष घर छोड़कर फरार हो गया है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर धर्मपुर गांव की है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. अशोक सहनी और उसके पाट्टीदार शंकर सहनी के विगत कई वर्षों से जमीनी विवाद चला रहा आ रहा है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में दबंगों का तांडव, जमीन कब्जा का विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा

मोतिहारी में जमीन विवाद में एक की मौत :शुक्रवार को अशोक सहनी घर पर अकेला थे. इसी दौरान उसके पट्टीदार शंकर सहनी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अशोक सहनी पर हमला कर दिया. जिस घटना में अशोक सहनी के सिर पर गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई. घटना के बाद शंकर सहनी और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हैं. घटना की सूचना पर पहुंची सुगौली पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

'जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति की हत्या हुई है और एक दूसरा व्यक्ति जख्मी है. जिसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष से आवेदन नहीं मिला है और आरोपी फरार है.'- डॉ. कुमार आशीष, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details