मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में मधुबनी घाट के पास डम्फर के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरदेव दास फेनहारा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी के रुप में की गी है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
मोतिहारी: डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हादसा
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में मधुबनी घाट के पास डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया.
डंफर की टक्कर से हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक हरदेव दास साइकिल से अपने बेटी के घर मधुबनी जा रहा था. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही डंफर ने हरदेव को टक्कर मार दी. जिस घटना में हरदेव दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, हरदेव दास की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने डंफर को घेर लिया, लेकिन डंफर चालक फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने मधुबनी घाट के पास रोड जाम कर दिया और मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.