मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी के घर में घुसकर उसके बेटे की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र की है. यहां किराना व्यवसाई शादी समारोह में गए थे. कुछ अपराधी मौका पाकर घर में घुस गए और किराना मालिक के दोनों बेटों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे को पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक का पिता मीडिया से बातचीत करते हुए पड़ोसियों ने की मदद
किराना मालिक चंद्रप्रकाश प्रसाद ने बताया कि वे किसी शादी समारोह में गए थे. इस दौरान घर में उनके दो बेटे सो रहे थे. अपराधियों ने छत के रास्ते घर में घुसकर उनके बेटों पर चाकू से हमला बोल दिया. जिसमें उसके दोनों बेटे बुरी तरह से जख्मी हो गए. हालांकि, इस घटना में बड़े बेटे दिपांशु की मौत हो गई. पड़ोसियों की मदद से खून से लथपथ दिपांशु को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहीं, छोटे बेटे का इलाज अभी चल रहा है.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. पुलिस की देरी से पहुंचने के कारण अपराधी फरार हो चुके थे. वरीय पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस को मिली सूचना पर पूछताछ की जा रही है. शक के बिनाह पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अनुसंधान जारी है.