मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने राजेपुर थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बदमाश के पास 9 एमएम की एक पिस्तौल, दो मैग्जीन और सात जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. शिवहर की पुलिस ने सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के आधार पर पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में घेराबंदी करके अपराधी को दबोचा है.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime: पुरानी रंजिश में भाई ने मारी भाई को गोली, हालत गंभीर
घेराबंदी कर पकड़ा गया अपराधी: एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवहर पुलिस ने एक अपराधी के मोतिहारी की ओर आने की सूचना दी थी. इसी सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार को पक़ड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर घेराबंदी की. आरोपी के पास से मिले हथियार से पता चल रहा था कि वो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया.