मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, गोली व्यक्ति के पीठ पर लगी है. घटना में जख्मी की पहचान गोली मड़पा गांव निवासी राधामोहन राय के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में खुदकुशी! लड़की ने शादी से किया इनकार तो युवक ने खुद को मारी गोली
जमीनी विवाद में चली गोली
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि राधामोहन राय का अपने पट्टीदारी में जमीन विवादचल रहा है. जिसे लेकर पूर्व में भी कई बार झगड़ा हो चुका है. वहीं जमीन विवाद को लेकर शाम राधामोहन राय पर गोली चला दी गई. घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर फेनहारा थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. साथ ही मामले की जांच में जुट गए हैं. हालांकि घटना को लेकर अभी तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गई है.