मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिस घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो (Road Accident In Motihari) गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है. काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे. उपमेयर लालबाबू गुप्ता पहुंचे और वरीय अधिकारियों से बात करके स्टेशन से जानपुल चौक तक नो एंट्री जोन घोषित कराया. उसके बाद जाम हटा और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें - Motihari News: दिल्ली से आ रही बस से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
बताया जाता है कि छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बखरी गांव का रहने वाला अनिल कुमार बाइक से दवा लेने आया था. वह जानपुल होकर स्टेशन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान जानपुल की तरफ से सिमेंट लोड करके स्टेशन की ओर तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करने के क्रम में अनिल के बाइक में टक्कर मार दी. जिस घटना में अनिल की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई.