बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई, एक की मौत - Motihari Road Accident

मोतिहारी में दर्दनाक सड़क हादसा (Motihari Road Accident) हो गया. यहां के ढाका थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार बिजली के खंभे से टकरा गया. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई. जबकि पीछे बैठने वाले शख्स की हालत गंभीर है.

One Died in Road Accident In Motihari
One Died in Road Accident In Motihari

By

Published : Dec 19, 2022, 8:14 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र (Dhaka police station area) में तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई. इस घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा ढाका-घोड़ासहन पथ के बिसरहिया चौक के पास हुआ.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बाया नदी में डूबी कार, रेस्क्यू में ड्राइवर के बदले मिला कुछ और...पुलिस हैरान

मृतक की पहचान बिसरहिया गांव के रहने वाले अजय कुमार मुखिया के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अजय मुखिया बाइक से अपने साथी रत्न कुमार के साथ बिसरहिया चौक पर आया था. चौक से लौटने के क्रम में अजय तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. इस घटना में बाइक चला रहे अजय और रत्न गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने अजय मुखिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी रत्न कुमार का इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

''तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराने की वजह ये हादसा हुआ है. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- थानाध्यक्ष, ढाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details