बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी - सड़क हादसे में युवक की मौत

मोतिहारी में सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth died in road accident in Motihari) हो गई. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

By

Published : Nov 13, 2022, 7:50 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई (One Died in Road Accident in Motihari). वहीं, बाइक पर बैठा एक अन्य युवक जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरे बाइक पर सवार भी जख्मी हो गए, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस इलाज करा रही है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में डम्पर के नीचे आयी लग्जरी कार और ई-रिक्शा, बाल-बाल बचे सवार, देखें VIDEO

सड़क हादसे में युवक की मौत:घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के सपहा गांव का रहने वाला मनोज पासवान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतौरा स्थित अपने ससुराल में रह कर काम करता था. रविवार को वह अपने साला के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:बाइक पर सवार मृतक का साला गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक मनोज की शादी नवंबर 2021 में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतौरा में हुई थी. शादी के बाद से वह ससुराल में रह कर मजदूरी करता था. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों के बाइक को जब्त कर लिया गया है.

"सड़क दुर्घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों के बाइक को जब्त कर लिया गया है. दूसरे बाइक पर सवार दो लोग भी जख्मी हुए हैं. जिनको हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है. मृतक के परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है."- अवनीश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- शख्स को बचाने के लिए सड़क छोड़ दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details