मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई (One Died in Road Accident in Motihari). वहीं, बाइक पर बैठा एक अन्य युवक जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरे बाइक पर सवार भी जख्मी हो गए, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस इलाज करा रही है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में डम्पर के नीचे आयी लग्जरी कार और ई-रिक्शा, बाल-बाल बचे सवार, देखें VIDEO
सड़क हादसे में युवक की मौत:घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के सपहा गांव का रहने वाला मनोज पासवान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतौरा स्थित अपने ससुराल में रह कर काम करता था. रविवार को वह अपने साला के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.