बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में कार और बाइक में टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो जख्मी

बगहा में बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत (Accident In Bagha) हो गई है. दो युवक बुरी तरह जख्मी हैं. अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिकित्सक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच के लिए कार चालक के होश में आने का इंतजार कर रही है. पढे़ं पूरी खबर

bagaha
bagaha

By

Published : May 15, 2022, 3:03 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में सड़क हादसा हुआ. दुर्घटना में एनएच 727पर युवक की मौत (Accident on NH 727) हो गई. एक कार और बाइक की सामने से टक्कर हो गई. हादसा जिले के प्रखण्ड कार्यालय के सामने की बताई जा रही है. बाइक पर सवार तीन युवक और कार की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो को चिंताजनक हालात में जीएमसीएच में भर्ती किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उछल गए और मोटरसाइकिल से 10 फीट दूर जाकर गिरी.

ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़प-तड़पकर मर गया, लोग बनाते रहे वीडियो

बाइक और कार की आमने सामने टक्कर: शनिवार की रात 9:30 बजे जिले के शास्त्रीनगर अंतर्गत पंसरवा बाबा स्थान के पास हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच भेजा गया है. उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. बाइक पर सवार तीन लोग बारात जा रहे थे तभी ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक हवा में उछल गयी. वाहनों के टक्कर में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को जबरदस्त चोट आई है. बाइक सवार तीन लोगों में से एक युवक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, दो की मौत

मृतक की हुई पहचान: मृतक युवक की पहचान गोविंद यादव के रूप में हुई है. जो सेमरा थाना के कटकुईया का निवासी है. वहीं बरवल गांव का रहने वाला एक अन्य बाइक सवार प्रेम यादव बुरी तरह घायल है. कार के बारे में बताया जा रहा है कि वह परसा गांव के दिवेश कुमार पांडेय की है. वे खुद ही गाड़ी चला रहे थे. उनको भी जीएमसीएच रेफर किया गया है. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने बताया कि इलाज के लिए गंभीर अवस्था में तीन लोग आये हुए थे. जिसमें दो को सिर में चोट लगी है. उसमें से एक की मौत रास्ते में हो गई थी. जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उन दोनों की हालत भी काफी नाजुक थी.

घटना की सूचना पुलिस थाने को दी गई. थाने से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. मामले में कार के चालक को होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details