मोतिहारी: जिले में एक बार फिर एनएच 28 पर रफ्तार का कहर सामने आया है. मुफसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार दूसरी तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल से जा टकराया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज जारी है.
मोतिहारी में दिखा रफ्तार का कहर, एक की मौत, एक जख्मी - एनएच 28
मोतिहारी में एनएच 28 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मैत हो गई और एक जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
बताया जाता है कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव का रहने वाला संजय कुमार राम मोतिहारी से बाइक से लौट रहा था. संजय जीवधारा स्थित परशुराम गिरी हाईस्कूल का छात्र था. बैरिया देवी माई स्थान के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसके बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद बाइक पर सवार संजय राम बाइक समेत उछलकर दूसरी दिशा से आ रहे दूसरे बाइक से जा टकराया.
जख्मी पिपराकोठी थाना में चौकीदार है
इस घटना में संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा बाइक सवार पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मुर्दाचक का रहने वाला सुरेश यादव है, जो गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जख्मी सुरेश यादव पिपराकोठी थाना का चौकीदार है.