बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कंटेनर ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत और 4 घायल - सड़क हादसा

मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र ( Sugauli Police Station) में कंटेनर ने एक ऑटो में टक्कर ( Auto collision ) मार दी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jul 8, 2021, 10:41 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र ( Sugauli police station ) में ताजबाबू चौक पर कंटेनर ने एक ऑटो में टक्कर ( Auto Collision ) मार दी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार दो महिला और एक बच्चा समेत चार लोग घायल ( Injured ) हो गए हैं. टक्कर मारने के बाद बारिश का फायदा उठाते हुए चालक कंटेनर लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-Nawada Road Accident: सड़क हादसे में पिता और बेटे की दर्दनाक मौत, मां की हालतगंभीर
बताया जा रहा है कि सुगौली थानाक्षेत्र के भरगावा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कुछ लोग ऑटो से रामगढ़वा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ताजबाबू चौक के पास विपरित दिशा से आ रहे कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं. टक्कर मारने के बाद कंटेनर लेकर चालक भाग खड़ा हुआ.

ये भी पढ़ें-कैमूर: ट्रक से कार की टक्कर में पत्नी की मौत, पति और ड्राइवर बनारस ट्रामा सेंटर रेफर

मृतक की पहचान मेहसी थाना क्षेत्र के बाथना गांव निवासी दीपू कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायलों में रामगढ़वा थाना के चिकनी गांव की रहने वाली सूरज देवी, बिंदु देवी और तीन वर्षीय पुत्र मोहित कुमार समेत चार लोग शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details