मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र ( Sugauli police station ) में ताजबाबू चौक पर कंटेनर ने एक ऑटो में टक्कर ( Auto Collision ) मार दी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार दो महिला और एक बच्चा समेत चार लोग घायल ( Injured ) हो गए हैं. टक्कर मारने के बाद बारिश का फायदा उठाते हुए चालक कंटेनर लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-Nawada Road Accident: सड़क हादसे में पिता और बेटे की दर्दनाक मौत, मां की हालतगंभीर
बताया जा रहा है कि सुगौली थानाक्षेत्र के भरगावा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कुछ लोग ऑटो से रामगढ़वा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ताजबाबू चौक के पास विपरित दिशा से आ रहे कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं. टक्कर मारने के बाद कंटेनर लेकर चालक भाग खड़ा हुआ.