बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में जमीन विवाद में झड़प, एक की मौत.. कई जख्मी

मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद (Land Dispute In Motihari) में खूनी झड़प हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं कई लोग जख्मी हैं. जिनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. तीन बीघा जमीन के लिए दो पट्टीदारों के बीच कई वर्ष पूर्व से विवाद चल रहा है.

Mutual clash
Mutual clash

By

Published : May 5, 2022, 7:57 AM IST

Updated : May 5, 2022, 9:36 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत (One dead after clash in land dispute) हो गई है. वहीं कई लोग जख्मी हैं. जिनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. दो पट्टीदारों के बीच तीन बीघा जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें-बेतिया: दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मोतिहारी में जमीन विवाद: मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कृष्णनंदन सिंह के भतीजे मुन्ना सिंह ने बताया कि उसके पिता राम अयोध्या सिंह घर के दरवाजे पर बैठे थे. उसके चाचा सोये हुए थे.उसी समय उनके पट्टीदार नगीना सिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाठी,फट्ठा, लोहे का रड, फरसा और अन्य हथियार लेकर उसके घर के पास आये. घर पर आने के बाद नगीना सिंह के परिवार के लोगों ने घर में घुसकर सारे लोगों को मारने लगे. मुन्ना सिंह के अनुसार घर के सारे लोगों को नगीना सिंह और उनके परिवार के लोगों ने मारा-पीटा.

जमीन विवाद में झड़प के बाद एक की मौत:मारपीट के बाद जख्मी लोगों को लेकर आसपास के लोगों के साथ मोतिहारी अस्पताल में इलाज कराने गए. जहां इलाज के दौरान ही कृष्णनंदन सिंह की मौत हो गई. वहीं राम अयोध्या सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मारपीट के कारण के पूछताछ करने पर मुन्ना ने बताया कि उसके बाबा राजेंद्र प्रसाद सिंह और उनके भाई बाला सिंह में वर्षों पूर्व जमीन का बंटवारा हो चुका है. उसके पिता राम अयोध्या सिंह और चाचा कृष्णनंदन सिंह के बीच कोई विवाद नहीं है. उसने यह भी बताया कि नगीना सिंह उसके पिता के चचेरे भाई हैं, जो जबरन तीन बीघा जमीन पर कब्जा करके उसमें खुद जोत लेते है. इसी बात के विरोध करने पर हमेशा नगीना सिंह का परिवार मारपीट करता है. मुन्ना ने बताया कि दो दिनों पहले जमीन को जबरदस्ती नगीना सिंह ने जोत लिया. खेत जोतने के बाद जब हमारे घर के लोगों ने विरोध किया तो उनलोगों ने फिर घर में घुसकर मारपीट की. इसी मारपीट की घटना में चाचा की मौत हो गई.

छानबीन में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस पुलिस की टीम का नेतृत्व पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार (DSP Sunil Kumar Took Action In Motihari)कर रहे थे. डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में पुलिस बल धनौजी गांव पहुंची. पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. पुलिस के पहुंचने के पहले ही गंभीर रुप से जख्मी कृष्णनंदन सिंह और राम अयोध्या सिंह को परिजनों ने इलाज के लिए मोतिहारी लाया. जहां इलाज के दौरान कृष्णनंदन सिंह की मौत हो गई. वहीं राम अयोध्या सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. इस मारपीट में दूसरे पक्ष के कई लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 5, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details