बगहा: जिला के वार्ड सचिवों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में अनुरक्षक के पद पर बहाली में अनियमितता को लेकर धरना दिया और बैठक का आयोजन किया. नल जल योजना अंतर्गत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधक समिति द्वारा प्रत्येक वार्ड में अनुरक्षक पदों की बहाली करनी है, जिसमें वार्ड सचिवों को वरीयता देना है. जबकि वार्ड सचिवों का आरोप है कि किसी अन्य को भी इस पद पर समिति बहाल कर दे रही है.
ये भी पढ़ें.. स्कूल चलें हम! बिहार में 1 मार्च से पहली से 5वीं तक के बच्चे जा सकेंगे स्कूल
वार्ड सचिवों ने मनमानी के खिलाफ दिया धरना
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में अनुरक्षक के पद पर बहाली में अनियमितता को लेकर वार्ड सचिवों ने एक दिवसीय धरना दिया. बगहा के विमल बाबू मैदान में आयोजित इस धरना एवं बैठक में कई प्रखण्डों के वार्ड सचिव एकजुट हुए और वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधक समिति पर मनमानी करने का आरोप लगाया. वार्ड सचिवों का कहना है कि समिति वाटर टॉवर के लिए जमीन मुहैया कराने वाले भू-स्वामियों के भी इस पद पर चयन कर दे रही है.