बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शुक्रवार को पूर्वी चंपारण में मिले 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज - corona update Motihari

पूर्वी चंपारण में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. लगातार संक्रमितों के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जिले भर से कुल 142 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

motihari
पूर्वी चंपारण सदर अस्पताल

By

Published : Apr 17, 2021, 1:56 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोनाका कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार दूसरे दिन सौ से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. शुक्रवार को जिला में कोरोना के 142 नए संक्रमितमरीज मिले हैं. नए मरीजों में मोतिहारी के 38, चकिया के 17, रक्सौल के 15, पीपराकोठी के 13, मेहसी व सुगौली के नौ-नौ, ढाका के छह, पकड़ीदयाल, मधुबन, केसरिया के चार-चार, छौड़ादानों, हरसिद्धि, तुरकौलिया व बनकटवा के तीन-तीन, अरेराज, फेनहारा, रक्सौल के दो-दो तथा संग्रामपुर,पहाड़पुर, चिरैया, बंजरिया व कोटवा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: कोरोना मरीजों की जांच के लिए सदर अस्पताल में खुला RTPCR केंद्र

कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने का अपील
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सि​विल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले में शुक्रवार को कोविड के 142 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि नए मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है. सीएस ने जिले के आम लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है, ताकि कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके.

सि​विल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 708
जिले में शुक्रवार को मिले 142 नए मरीजों के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9046 पहुंच गया है. इनमें के 8301 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वही शुक्रवार को 18 मरीजों को अस्पताल से डिसचार्ज किया गया. बता दें कि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 708 है. जिसमें 36 को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम हॉस्टल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. जबकि 663 को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं 9 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details