बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज से लूटा गया आयल टैंकर मोतिहारी में बरामद, ड्राइवर को मारी गई है गोली

गोपालगंज में ड्राइवर को गोली मारकर आयल टैंकर की लूट (Oil tanker looted from Gopalganj) की गयी थी. इसे मोतिहारी से बरामद कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Motihari
Motihari

By

Published : Jul 30, 2022, 6:14 PM IST

मोतिहारी : गोपालगंज से राइस ब्रांड आयल के लूटे गए टैंकर को पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद कर लिया (Tanker Loot In Motihari) गया. साथ ही गोली मारकर जख्मी करने के बाद बंधक बनाकर टैंकर में रखे गए ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने मुक्त कराया और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती (Crime In Motihari) कराया. टैंकर ड्राइवर के गले में अपराधियों ने गोली मारी है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में पेशकार की पत्नी की गोली मारकर हत्या

कई सामान बरामद : गोली ड्राइवर के गर्दन में से होकर कंधे में जाकर फंसी हुई है. हालांकि, अपराधी भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने टैंकर चालक से लूटा गया 35 हजार रुपया, लूट का मोबाइल, अपराधियों के पिस्टल का एक मैगजीन, दो कारतूस और सेल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है. जिसे अपराधी टैंकर में छोड़कर भागे थे.

पहले मारी गोली, फिर बांधे हाथ-पैर :बताया जाता है कि यूपी के खलीलाबाद से राइस ब्रांड लदा टैंकर चकिया के लिए चला था. लेकिन गोपालगंज जिला के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आदर्श लाइन होटल के समीप हाइवे लूटेरों ने चालक को गोली मारकर टैंकर लूट लिया. अपराधी गोली मारने के बाद टैंकर चालक और खलासी का हाथ-पैर बांधकर टैंकर में रखकर भागने लगे. इसी दौरान केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया टोला के समीप राज लाइन होटल के आसपास लोगों की चहल-पहल देखकर चालक और खलासी में शोर मचाना शुरू कर दिया. तब तक केसरिया पुलिस की गश्ती गाड़ी आ गई. जिसके बाद अपराधी पकड़े जाने के डर से टैंकर के साथ ड्राइवर और खलासी को छोड़कर फरार हो गए.

''लूट की घटना गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना के आदर्श लाइन होटल के पास हुई थी. केसरिया थाना के केसरिया टोला के पास से पुलिस ने लूटे गए टैंकर के साथ जख्मी हालत में ड्राइवर के अलावा खलासी को बरामद कर लिया है. घायल टैंकर ड्राइवर को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है, जिसे अपराधियों ने गोली मारी थी. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.''- गौरी कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष, केसरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details