मोतिहारी: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पूर्वी चंपारण जिला में जीवधारा-पीपरा स्टेशन के बीच ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) पर अचानक एक मोटा सूखा पेड़ गिर गया. जिस वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. कई घंटे तक इस रेलखंड पर गाड़ियों का आवागमन बाधित हो (Muzaffarpur Narkatiaganj rail section disrupted) गया. कई स्टेशनों पर ट्रेन खड़ी रही. इस वजह से लोगों को परेशानी हुई. सूचना मिलने के बाद रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ओएचई को जोड़ने के काम में इंजीनियर लग गये.
इसे भी पढ़ेंः East Champaran News: मोतिहारी में बिजली तार की चपेट में आने से 102 एम्बुलेंस चालक की मौत
यात्री रहे परेशान: मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर जीवधारा और पीपरा स्टेशन के बीच 154/14 किलोमीटर के समीप ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) पर अचानक एक सूखा पेड़ के गिर जाने से रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर पर पेड़ गिरने के साथ विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. इस रेलखंड पर आवागमन बाधित हो गया. स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे. इस दौरान वे स्टेशन पर अधिकारियों से यह पता करने की कोशिश करते रहे कि कब तक परिचालन शुरू हो पाएगा.
देर रात तक परिचालन शुरू होने की उम्मीदः सूचना मिलने के बाद रेल प्रबंधन ने कपरपूरा और सुगौली से टावर वैगन को मौके पर पहुंची. टावर वैगन के सहारे विद्युत विभाग के इंजीनियर और कर्मी ओएचई तार को जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर कर रहे हैं. घटना के बाद नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और रक्सौल- लोकमान्य तिलक जनसधारण एक्सप्रेस बापूधाम स्टेशन अवध एक्सप्रेस तथा मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन सुगौली स्टेशन पर पिछले तीन घंटों से खड़ी है. देर रात तक ओएचई के ठीक होने और परिचालन सुचारु होने की संभावना जतायी जा रही है.