बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : PDS दुकान की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा - officers reached pds shop

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के डीलरों ने सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी मार्च महीने का अनाज बेच दिया है. जिसकी शिकायत करने के बाद डीलरों ने सड़ा हुआ अनाज का जुगाड़ कर लोगों को बांटना चाहा. जिसकी जांच को पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Apr 6, 2020, 4:50 PM IST

मोतिहारी : देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद अधिकांश लोगों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, सरकार ने खाद्यान्न की भरपूर स्टॉक की जानकारी देते हुए राशन कार्डधारियों के लिए मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है. लेकिन इस संकट की घड़ी में भी पूर्वी चंपारण जिले के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की नियत नहीं बदली है.

लॉकडाउन से परेशान लोगों के लिए मिले अनाज की कालाबाजारी में पीडीएस दुकानदार जुटे हुए हैं. लेकिन परेशान ग्रामीणों ने भी डीलरों के करतूतों की जानकारी सबूत समेत अधिकारियों को देनी शुरु कर दी है. ग्रामीणों के शिकायत पर बंजरिया प्रखंड के पचरुखा पूर्वी पंचायत में जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच को आए अधिकारियों पर ग्रामीणों ने उतारा गुस्सा
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के डीलरों ने सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी मार्च महीने का अनाज बेच दिया है. जिसकी शिकायत करने के बाद डीलरों ने सड़ा हुआ अनाज का जुगाड़ कर लोगों को बांटना चाहा, तो ग्रामीणों ने अनाज लेने से इंकार करते हुए दुबारा अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई. उसके बाद जांच को पहुंचे अधिकारियों पर ग्रामीणों ने अपना गुस्सा उतारा. ग्रामीणों के अनुसार लॉकडाउन के कारण रोजी रोजगार खत्म हो जाने से लोगों के सामने खाद्यान की समस्या उत्पन्न हो गई है.

अधिकारियों को झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा

पंचायत में हैं चार पीडीएस दुकानदार
बता दें कि बंजरिया के पचरुखा पंचायत में जन वितरण प्रणाली के चार डीलर हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद सरकार के निर्देश के बावजूद ग्रामीणों को खाद्यान नहीं मिला है. जिस कारण ग्रामीण परेशान हैं. हालांकि, जांच को पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के लगाए जा रहे आरोपों से संबंधित जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details