मोतिहारी: ओडिशा पुलिस ( Odisha Police raid in motihari ) ने पूर्वी चंपारणपुलिस के सहयोग से जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में छापा मारकर शटरकटवा गिरोह के तीन सदस्यों ( 3 members of Shutterkatwa gang arrested ) को चोरी किए गए 30 लाख के महंगे मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार किया है. चोरों ने ओडिशा के बालंगीर जिला के टाउन थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर काट कर लगभग 50 लाख का ब्रांडेड मोबाइल चुरा लिया था. जिसके अनुसंधान के क्रम में मोबाइल चोरी का तार पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन से जुड़ा हुआ मिला. उसके बाद ओडिशा पुलिस मोतिहारी पहुंची और एसपी से मिलकर सारी बातें बताई.
ये भी पढ़ें- Crime in Patna: पटना में ट्रक चालक की किडनैपिंग, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा
बताया जाता है कि ओडिशा के बालंगीर जिला में टाउन थाना क्षेत्र स्थित पॉपुलर मोबाइल दुकान का विगत 15 जनवरी की रात में शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लगभग 50 लाख के महंगे मोबाइल सेट की चोरी कर ली. दुकान मालिक ने घटना की रपट लिखवाई. उसके बाद पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू की, तो इस मोबाइल चोरी का तार घोड़ासहन से जुड़ता दिखा. ओडिशा पुलिस ने मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशिष से संपर्क किया.