बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: ओडिशा पुलिस की छापेमारी.. चोरी के 30 लाख के मोबाइल के साथ शटरकटवा गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार - बिहार समाचार

ओडिशा पुलिस ने जिला पुलिस के सहयोग से घोड़ासहन थाना क्षेत्र में छापा मारकर शटरकटवा गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी किए गए 30 लाख के महंगे मोबाइल सेट ( stolen mobile of 30 lakhs ) के साथ गिरफ्तार किया है. चोरों ने ओडिशा के बालंगीर जिला के एक दुकान से 50 लाख का मोबाइल चोरी किया था. पढ़ें पूरी खबर..

Odisha Police raid in motihari
Odisha Police raid in motihari

By

Published : Jan 23, 2022, 7:18 AM IST

मोतिहारी: ओडिशा पुलिस ( Odisha Police raid in motihari ) ने पूर्वी चंपारणपुलिस के सहयोग से जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में छापा मारकर शटरकटवा गिरोह के तीन सदस्यों ( 3 members of Shutterkatwa gang arrested ) को चोरी किए गए 30 लाख के महंगे मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार किया है. चोरों ने ओडिशा के बालंगीर जिला के टाउन थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर काट कर लगभग 50 लाख का ब्रांडेड मोबाइल चुरा लिया था. जिसके अनुसंधान के क्रम में मोबाइल चोरी का तार पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन से जुड़ा हुआ मिला. उसके बाद ओडिशा पुलिस मोतिहारी पहुंची और एसपी से मिलकर सारी बातें बताई.

ये भी पढ़ें- Crime in Patna: पटना में ट्रक चालक की किडनैपिंग, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा

बताया जाता है कि ओडिशा के बालंगीर जिला में टाउन थाना क्षेत्र स्थित पॉपुलर मोबाइल दुकान का विगत 15 जनवरी की रात में शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लगभग 50 लाख के महंगे मोबाइल सेट की चोरी कर ली. दुकान मालिक ने घटना की रपट लिखवाई. उसके बाद पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू की, तो इस मोबाइल चोरी का तार घोड़ासहन से जुड़ता दिखा. ओडिशा पुलिस ने मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशिष से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें-बाकरगंज में सोना मंडी बंद: नाराज व्यापारियों से मिले रामकृपाल यादव, कार्रवाई का दिलाया भरोसा

एसपी कुमार आशिष के निर्देश पर घोड़ासहन, झरोखर, जितना, छौड़ादानो और नगर थानाध्यक्ष के साथ उड़ीसा पुलिस ने छापेमारी कर मोबाइल चोरों को धर दबोचा. गिरफ्तार चोरों में झरोखर थाना क्षेत्र स्थित अठमोहान के रहने वाले मेराज अंसारी और कौशर अंसारी के अलावा रोहतास के डेहरी ऑनसोन थाना क्षेत्र स्थित रुद्रपुरा गांव के रहने वाले कन्हैया कुमार शामिल है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के 114 महंगे ब्रांड के मोबाइल बरामद हुए, जिसका मूल्य लगभग 30 लाख बताया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details