बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर किया गया नर्सों को सम्मानित - नर्सों को किया गया सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर जिला के डीसीएचसी में सेवा दे रही नर्सों को डीएम ने सम्मानित किया. आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नर्स सम्मानित की गईं.

NURSE
NURSE

By

Published : May 12, 2021, 7:29 PM IST

मोतिहारी:अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सेवा देने वाली नर्सों को डीएम और सिविल सर्जन ने सम्मानित किया. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित सम्मान समारोह में डीसीएचसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नर्स सम्मानित हुईं.

प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
डीएम ने नर्सों को एक प्रशस्ति पत्र के साथ चंपा का पौधा दिया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कोरोना महामारी में नर्सों के कार्य की सराहना की. उन्होंने इस विकट परिस्थिति में मरीजों की सेवा और देखभाल के लिए नर्सों को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें: स्वस्थ भारत के लिए देश की नर्सों की प्रतिबद्धता उत्कृष्ट: पीएम मोदी

कई अधिकारी थे मौजूद
इस मौके पर सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सुश्री दीप शिखा, विशेष कार्य पदाधिकारी नीतेश कुमार और जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details