मोतिहारी:अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सेवा देने वाली नर्सों को डीएम और सिविल सर्जन ने सम्मानित किया. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित सम्मान समारोह में डीसीएचसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नर्स सम्मानित हुईं.
प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
डीएम ने नर्सों को एक प्रशस्ति पत्र के साथ चंपा का पौधा दिया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कोरोना महामारी में नर्सों के कार्य की सराहना की. उन्होंने इस विकट परिस्थिति में मरीजों की सेवा और देखभाल के लिए नर्सों को धन्यवाद दिया.