पूर्वी चंपारण:मोतिहारी शहर स्थित एमएस कॉलेज में संचालित बीबीए के कोर्डिनेटर के खिलाफ बीबीए के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है. इन छात्रों को एनएसयूआई का भी साथ मिला है. बीबीए के छात्रों ने एनएसयूआई के छात्र नेताओं के साथ मिलकर शनिवार को एमएस कॉलेज के गेट पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने बीबीए कोर्डिनेटर और एमएस कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
बीबीए कोर्डिनेटर पर तानाशाही का आरोप
प्रदर्शन कर रहे बीबीए फैकेल्टी के छात्र मो. नवाज ने बताया कि बीबीए डिपार्टमेंट के कोर्डिनेटर तानाशाही करते हैं. बीबीए की क्लास और प्रैक्टिकल की कक्षाएं चलती नहीं हैं, जिसके बारे में शिकायत करने पर कोर्डिनेटर धमकी देते हैं. नवाज ने बताया कि कोर्डिनेटर की मनमानी और तानाशाही रवैया के कारण मजबूर होकर आज कॉलेज गेट पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.