मोतिहारी: शहर में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के छात्रों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विवि के कुलपति आरके मंडल का पुतला दहन किया. ये विरोध-प्रदर्शन गांधी चौक पर किया गया. इस दौरान छात्र घंटों विवि के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
मोतिहारी: रिजल्ट पेंडिग को लेकर NSUI ने BRA विवि के कुलपति का किया पुतला दहन - यूनिवर्सिटी कार्यालय में प्रदर्शन
मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि विवि में सत्र 2016-19 के थर्ड पार्ट का रिजल्ट पेंडिंग है. इस मामले में विवि तानाशाह रवैया अपना रहा है. जिस वजह से विवि के कुलपति का पुतला दहन किया गया है.
![मोतिहारी: रिजल्ट पेंडिग को लेकर NSUI ने BRA विवि के कुलपति का किया पुतला दहन पुतला दहन करते छात्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5776120-712-5776120-1579520297732.jpg)
'पेंडिग रिजल्ट को लेकर किया प्रदर्शन'
इस मामले पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि विवि के बेपरवाही के कारण थर्ड पार्ट का रिजल्ट पेंडिग में हैं. यूनिवर्सिटी ने कई बार रिजल्ट में सुधार करके प्रकाशित करने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिस वजह से हम लोग विरोध-प्रदर्शन करने पर लाचार हैं.
'आगे और भी उग्र होगा प्रदर्शन'
मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि विवि में सत्र 2016-19 के थर्ड पार्ट का रिजल्ट पेंडिंग है. इस मामले में विवि तानाशाह रवैया अपना रहा है. जिस वजह से विवि के कुलपति का पुतला दहन किया गया है. छात्रों ने एक स्वर में कहा कि रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने पर यूनिवर्सिटी कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.