मोतिहारी: कोरोना वायरस को लेकर सरकार के तरफ से लगातार एडवायजरी जारी की जा रही है. बावजूद इसके कुत्ता के काटने पर एंटी रेबीज सुई लेने के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में की गई व्यवस्था सवालों के घेरे में है. इस अस्पताल में एंटी रेबीज सुई लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. लेकिन भी तक प्रशासन की तरफ से इसके लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है.
बिहार सरकार की एडवायजरी की उड़ाई जा रही धज्जियां, अस्पताल में जारी है धक्का-मुक्की - no facilities regarding coronavirus
बिहार सरकार की तरफ से एडवायजरी जारी करने के बावजूद भी मोतिहारी के सदर अस्पताल में रेबीज सुई लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है.
अस्पताल में मरीजों की लगने वाली भीड़ के कारण धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी मची रहती है. जबकि कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रहना है और मास्क लगाना है. लेकिन अस्पताल के काउंटर पर लगने वाली भीड़ सरकार की गाइडलाइन के विपरीत है. एक तो लोग बिना मास्क हैं. वहीं, भीड़ के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी मची है.
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन में अलर्ट
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जिले में कोरोना के कई संदिग्ध मरीज भी सामने आए हैं. हालांकि, जांच के बाद सभी संदिग्ध मरीजों के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. बावजूद इसके सदर अस्पताल अपनी व्यवस्था सुधारने के लिए तैयार नहीं दिख रही है.