मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि (Harsiddhi of East Champaran) में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड (RTI activist Vipin Agarwal murder) के तीन महीने बीत जाने के बावजूद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और पुलिस की कार्य शैली से असंतुष्ट परिजनों ने दूसरी बार अरेराज-छपवा सड़क (areraj chhapwa road jam) को जाम कर दिया. सड़क पर उतरे आरटीआई कार्यकर्ता के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मोतिहारी में मुफ्त वितरित की जाने वाली सरकारी दवाइयों को स्वास्थ्य कर्मियों ने किया आग के हवाले
मृतक विपिन के परिजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुलाने की मांग पर अड़े थे. पुलिस आक्रोशित परिजनों को मना पाने में असमर्थ साबित हो रही थी. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. विपिन अग्रवाल की पत्नी मोनिका देवी ने बताया कि उनके पति की हत्या हुए तीन महीने हो गये हैे लेकिन पुलिस अब तक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.