नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री. मोतिहारीः लोकसभा चुनाव के पूर्व जारी जातीय जनगणना को महागठबंधन मास्टर स्ट्रोक मान रहा है. जिसके बाद से विभिन्न जातियों को साधने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दो दिवसीय यात्रा पर मोतिहारी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मोतिहारी के बंजरिया, छौड़ादानो और बनकटवा प्रखंड के यादव बाहुल विभिन्न गांवों का दौरा किया.
इसे भी पढ़ेंः Nityanand Rai in Vaishali:'2024 में बिहार में 40 की 40 सीट जीतेगा NDA, 2025 में सूबे में बनाएंगे सरकार'
यदुवंशियों को बदनाम कियाः नित्यानंद राय ने इसकी शुरुआत बंजरिया प्रखंड स्थित फुलवार दक्षिणी पंचायत से हुई. फुलवार गांव में आयोजित मिलन समारोह सह जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में नित्यानंद राय का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव ने यदुवंशियों को बदनाम किया है.
नित्यानंद राय का स्वागत किया. भगवान कृष्ण कभी माफ नहीं करेंगेः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जो गोरक्षा नहीं कर सकता वो सिर्फ कसाईखाना खुलवा सकता है. उसको अपने वंश पर गर्व करने का अधिकार नहीं है. कौन कसाईखाना खुलवा रहा है, यह आप सबको मालूम है. जो यदुवंशी अन्याय के साथ चला गया, अन्याय और पाप का साथ दे दिया तो याद रखना भगवान कृष्ण उसको कभी माफ नहीं कर सकते हैं.
"कहा गया है कि जिसका दोस्त यदुवंशी हो जाए, वह भयमुक्त हो जाता है. अपने को यदुवंशी कहने वालों ने बिहार में 15 वर्षों में भय का वातावरण लाकर हम यदुवंशियों को बदनाम किया है. उस भय के वातावरण से समाज को निकालना हम यदुवंशियों का काम है. हम यदुवंशी तो प्रेम के पुजारी हैं."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
नित्यानंद की सभा में जुटी भीड़. भाजपा की सदस्यता ग्रहण की: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ बेतिया सांसद व पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, मत्स्य सहयोग समिति के प्रदेश संयोजक ललन चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे. इस कार्यक्रम में कई यादवों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जिला के बेतिया संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले यादव बाहुल्य गांवों का दौरा करके वहां सभा कर रहे हैंं और लोगों से मिल रहे हैं.