बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इमरान पर नित्यानंद राय का पलटवार- जो आतंकवाद का पोषक है, वो क्या बोलेगा? - बिहार न्यूज

भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकार को लेकर पाक पीएम के हालिया ट्वीट पर गृह राज्यमंत्री ने तीखा बयान दिया. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे मसलों पर इमरान खान का बोलना शोभा नहीं देता.

Nityanand Rai
नित्यानंद राय

By

Published : Jan 12, 2020, 8:39 AM IST

मोतिहारी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें पाक पीएम ने भारत के मुसलमानों के मानवाधिकारों की चिंता जताते हुए मोदी सरकार की आलोचना की थी. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जो आतंकवाद का पोषक है, वो क्या बोलेगा.


'आतंकवाद का पोषक क्या बोलेगा?'
एक कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय से जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के हालिया ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बहुत कम शब्दों में अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि जो आतंकवाद का पोषक है, वह क्या बोलेगा.

कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय


क्या कहा था इमरान खान ने?
दरअसल अपने ट्वीट में इमरान खान ने लिखा था, 'एक अरब से अधिक आबादी वाले एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र को अतिवादी विचारधारा के आरएसएस ने बंधक बना रखा है. यह एक ऐसी विचारधारा है, जो नस्लीय श्रेष्ठीबोध और मुसलमानों समेत अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत से भरी हुई है. जब-जब यह जिन्न बोतल से बाहर आया है, सिर्फ और सिर्फ खून-खराबा ही किया है.'

ब्रजेश कुमार झा की रिपोर्ट


सीएए पर जागरुकता कार्यक्रम में हुए शरीक
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पूर्वी चंपारण जिले में बीजेपी की ओर से आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोगों को सीएए और एनपीआर के लाभ बताए. साथ ही कहा कि बेवजह के विपक्ष इस को लेकर हायतौबा कर रहा है. यह कानून देशहित में है, लिहाजा सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details