बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: मोतिहारी में पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने कहा- 'CM नीतीश कुमार अच्छे आदमी थे, उनका संगत गड़बड़ हो गया है' - पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह

बीजेपी और जेडीयू के बीच जारी जुबानी जंग के बीच पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे आदमी हैं, लेकिन उनकी संगत गड़बड़ा गई है. इसलिए थोड़े डायवर्ट हो गए हैं.

महाचंद्र सिंह ने कहा नीतीश जी के संगत में गड़बड़ी
महाचंद्र सिंह ने कहा नीतीश जी के संगत में गड़बड़ी

By

Published : Jan 31, 2023, 10:36 AM IST

मोतिहारी में पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह

मोतिहारी: बिहार के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्रके चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चहल कदमी बढ़ गई है. बीजेपी समर्थित उम्मीदवार और पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह (BJP Leader Mahachandra Prasad Singh) ने भी अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत कर दी है. इस दौरे के क्रम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गलत लोगों की संगत में पड़ गए हैं. जिसका असर उनकी कार्यशैली और जेडीयू पर भी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा स्नातक सीट पर बड़ा उलटफेर, निर्दलीय सर्वेश कुमार ने JDU के दिलीप चौधरी को हराया


महाचंद्र प्रसाद सिंह का नीतीश कुमार पर हमला:महाचंद्र सिंह ने नीतीश कुमार के एनडीए में फिर से आने के सवाल पर कहा कि वह अच्छे आदमी थे, लेकिन उनकी संगत अभी गड़बड़ हो गई है. वहीं, जेडीयू के भीतर अंतर्कलह के सवाल पर कहा कि जदयू अनुशासित पार्टी नहीं रह गई है. जेडीयू और बीजेपी में तुलना नहीं की जा सकती है. यह भी कहा कि बीजेपी पार्टी के सारे नेता काफी उदार हैं. इसीलिए तो जेडीयू के मात्र 43 विधायकों वाली पार्टी को जीतने के बावजूद 73 विधायकों वाली बीजेपी ने नीतीश कुमार के हाथों में सत्ता की चाबी सौंप दी. फिर भी नीतीश कुमार ने अच्छे तरीके से सरकार को नहीं चलाया. यहीं कारण है कि आज लोग नीतीश कुमार को तरह तरह के नामों से पुकारने लगे हैं. उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

"जदयू अनुशासित पार्टी नहीं रह गई है. जेडीयू और बीजेपी में तुलना नहीं की जा सकती है. नीतीश कुमार अच्छे आदमी थे लेकिन उनका संगत अभी गड़बड़ हो गया है. बीजेपी पार्टी के सारे नेता काफी उदार हैं. इसीलिए तो जेडीयू के मात्र 43 विधायकों वाली पार्टी को 73 विधायकों वाली बीजेपी ने नीतीश कुमार के हाथों में सत्ता की चाबी सौंप दी, फिर भी नीतीश कुमार ने अच्छे तरीके से सरकार को नहीं चलाया"-महाचंद्र सिंह, भाजपा समर्थित उम्मीदवार, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

बीजेपी सबसे अच्छी पार्टी:पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि नीतीश कुमार इसके पहले भी भाजपा के साथ नहीं आने की बात कहे थे. जबकि सत्ता के लिए वे फिर से मजबूर होकर बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाए. अगर सीएम नीतीश कुमार का नियत साफ होता तब आज वे नीति और उसूलों वाली राजनीति करते.

ये भी पढ़ें-स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, 12 नवंबर को आएगा परिणाम


ABOUT THE AUTHOR

...view details