मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्तरघाट पुल का लोकार्पण किया. वहीं, पुल पर फीता काटकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने उद्घाटन किया. करीब 264 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल आठ वर्षों में बनकर तैयार हुआ है.
गंडक नदी पर बने इस पुल से कई जिलों की दूरी कम हो जाएगी. इस अवसर पर राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और पूर्वी चम्पारण के जिला प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि तिरहुत कमिश्नरी इस पुल के माध्यम से सारण कमिश्नरी से जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि इस पुल से राज्य के कई जिलों से पटना की दूरी काफी कम हो गई है. साथ ही यहां के किसानों को भी अपनी उपज को दूसरे जिले और राज्य में अन्य जगह पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी.