बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में फिर मिले कोरोना के 9 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 111 - corona patients

मोतिहारी में एक बार फिर 9 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिसमें 8 मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जबकि एक मरीज का कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jun 2, 2020, 7:24 AM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में एक बार फिर कोरोना के 9 नए मरीज मरीज मिले हैं. हालांकि, सोमवार को मिले कोरोना मरीजों में 8 मरीज प्रवासी मजदूर हैं और वे सभी गुजरात से लौटे हैं. जबकि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है और वह अपने पुत्र से संक्रमित हुआ है, जिसके सम्पर्क में एक कपड़ा दुकानदार के आ जाने से दुकानदार कोरोना पॉजिटिव हो चुका है. कोरोना के सभी नए मरीज पहाड़पुर प्रखंड के रहने वाले हैं, जिसमें से 7 प्रखंड क्षेत्र के सरेया गांव के रहने वाले हैं, जबकि प्रखंड क्षेत्र के मन कड़रिया और कोटवा गांव का एक-एक मरीज है.

नए कोरोना एक्टिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में हुए शिफ्ट
कोरोना के नए मरीज मिलने की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र से सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 8 प्रवासी मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि सभी पहले से क्वॉरेंटाइन हैं और सभी को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 111
बता दें कि पूर्व में जिले में 102 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, जिसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है, जबकि 52 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. सोमवार को 9 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 हो गई है. जिले में अब कोरोना के कुल 58 एक्टिव केस हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details