बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: 30 मई को 7 जन्म साथ निभाने का वादा किया, 27 जुलाई को कमरे में मिली लाश - Newly married couple hanged

मोतिहारी (Motihari) में नवविवाहित दम्पति (Newly Married Couple) ने फंदे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली. दोनों के शव उनके कमरे से बरामद हुए हैं. पिछली 30 मई को ही दोनों की शादी हुई थी.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Jul 27, 2021, 10:09 PM IST

पूर्वी चंपारण:बिहार के मोतिहारी (Motihari) में नवविवाहित दम्पति (Newly Married Couple) का फंदे से लटका हुआ शव उनके कमरे से बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक रमेश ठाकुर और खुशबू कुमारी की शादी 30 मई को हुई थी.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को मारी गोली

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते नवविवाहित जोड़े ने फंदे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने दोनों के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित मेघुआ पंचायत के सरैया गांव की है.

बता दें कि रमेश ठाकुर पानापुर शिव मंदिर के पास सैलून चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी शादी 30 मई को मीनापुर थाना क्षेत्र के बनूआ गांव में खुशबू कुमारी के साथ हुई थी. बीती रात किसी बात पर दोनों पति-पत्नी में अनबन हुई थी. उसके बाद मंगलवार को दोनों पति पत्नी ने घर का दरवाजा बंद करके फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें-'1 लाख 12 हजार कर्ज है, मरने के बाद लोग कहेंगे.. हमारा था-हमारा था', यह लिख फंदे से झूल गया BJP नेत्री का पति

दरवाजा बंद रहने पर रमेश की मां ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो रमेश की मां रामकली देवी और उसके छोटे भाई अरविंद ठाकुर ने जोर-जोर से चिल्लाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया. ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो सभी को होश उड़ गए. पति पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ था.

ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतारा. घटना को लेकर मृतक रमेश ठाकुर की सास सरस्वती देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर दोनों के आत्महत्या करने की आशंका जताई है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सात जन्मों का बंधन बन रहा मौत का फंदा, नव विवाहिताओं में बढ़ी आत्महत्या की प्रवृत्ति, जानें कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details