शपथ ग्रहण करते जन प्रतिनिधि. मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पांच नगर निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शुक्रवार यानी 13 जनवरी को शपथ ग्रहण हुआ. जिला के मोतिहारी नगर निगम, रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली एवं चकिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में मोतिहारी नगर निगम की निर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी (Motihari Mayor Preeti Kumari) एवं उपमेयर लालबाबू गुप्ता के अलावा सभी 46 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ये भी पढे़ं-नवनिर्वाचित पार्षदों को ADM ने दिलाई शपथ, बोले पार्षद- 'पूरे 5 साल ईमानदारी के करेंगे काम'
मोतिहारी में नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ :डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई (Newly Elected Councilors Took Oath In Motihari) औरनवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि- 'राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला के पांच नगर निकायों के नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई है. जिला के मोतिहारी, रक्सौल, चकिया, सुगौली और अरेराज में शपथ ग्रहण समारोह हुआ है. मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी और उपमहापौर लालबाबू गुप्ता समेत 46 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गई है.'
5 नगर निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ :मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद समेत 25 वार्ड पार्षदों को एसडीओ आरती कुमारी ने शपथ दिलायी. जबकि चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद समेत 25 वार्ड पार्षदों को चकिया अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडेय ने शपथ दिलायी. साथ हीं सुगौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद समेत 20 वार्ड पार्षदों को एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम ने शपथ दिलाई. वहीं, अरेराज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के अलावा 14 वार्ड पार्षदों को अरेराज एसडीओ संजीव कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.