मोतिहारी:देश में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दी है. कोरोना संक्रमित के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में भी एक कोरोना संक्रमित (Corona patient found in Motihari) मिला है. जिला के छौड़ादानो प्रखंड के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ेंःCoronavirus से बचने का सबसे कारगर उपाय सामने आया इस शोध में! ऐसे बढ़ाएं रोग से लड़ने की क्षमता
"छौड़ादानो प्रखंड का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है. चार दिन पहले ही केरल से आया था. कोरोना के लक्षण मिलने के बाद आरटीपीसीआर जांच करायी गयी. रिपोर्रट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मरीज के घर के अगल बगल के लोगों की टेस्टिंग करायी जाएगी. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करना चाहिए"- अंजनी कुमार, सिविल सर्जन
होम आइसोलेशन में रखा गया: कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीज का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि यह मरीज चार दिन पहले ही केरल से आया था. कोरोना के लक्षण मिलने के बाद आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, जिसमें संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है.
केंद्र सरकार गंभीर: कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने के लिए कहा गया है. केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के उपाय की तैयारी को लेकर 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन करेगी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई है.