बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Motihari : जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, भतीजों ने एक कट्ठा जमीन के लिए चाचा की ली जान - etv bharat bihar

मोतिहारी में जमीनी विवाद को लेकर भतीजों ने चाचा की जान ले ली. एक कट्ठा जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प में अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद से गांव में कोहराम मचा है.

मोतिहारी में जमीनी विवाद में हत्या
मोतिहारी में जमीनी विवाद में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 5:09 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर भतीजों ने चाचा की जान ले ली. मात्र एक कट्ठा जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प में अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है. घटना के बाद से आरोपी भतीजा फरार है. घटना के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह स्थानीय केसरिया थाना के पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें-Bihar Crime: बिहार में बीजेपी नेता की हत्या, सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर दोस्त के साथ निकले थे

मोतिहारी में जमीनी विवाद में हत्या: पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के दरमाहा पंचायत के विशंभरापुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहन दास का अपने भाई हरदेव दास के साथ एक कट्ठा गोवास के जमीन को लेकर विवाद था. बुधवार को मोहन दास ने उस जमीन पर गोबर और अन्य अपशिष्ट चीजों को फेंका, जो भिंडी के पौधा पर गिरा. इससे मोहन दास का भतीजा नाराज हो गया.

भतीजों ने चाचा को मार डाला: बीच बचाव करते हुए मोहन दास का पुत्र विकास कुमार ने अपने चचेरे भाईयों को बोला कि हम सब हटा दे रहे हैं, लेकिन वे लोग माने नहीं और लाठी डंडे से मोहन दास को मारने पीटने लगे. पिता को बचाने गए विकास का सर भी फट गया. भतीजों की पिटाई से मोहन दास को काफी चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए चकिया लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

सभी हत्यारोपी फरार:मृतक के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि "मेरे तीन चचेरे भाइयों और दादाजी ने लाठी डंडे से मेरे पिताजी को काफी मारा. मैं पिताजी को बचाने गया तो उनलोगों ने मुझे भी बहुत मारा और मेरा सिर फट गया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी." वहीं चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर विवाद था.

"जमीनी विवाद में मोहन दास के साथ उसके भतीजों ने मारपीट की. इलाज के लिए चकिया लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी भतीजे फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -सत्येंद्र कुमार सिंह,चकिया डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details