बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात नेपाली बदमाश अमित सिंह मारा गया, बिहार के कई थानों की पुलिस को थी तलाश - ईटीवी भारत बिहार

मोतिहारी के महुआवा थाना क्षेत्र (Mahuawa Police Station) में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है. युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. जानकारी मिली है कि मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. कई थानों में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज है. पढ़ें पूरी खबर...

खून से लथपथ शव बरामद
खून से लथपथ शव बरामद

By

Published : Jul 30, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 4:13 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में नेपाली युवक का शव बरामद (Dead Body Of Nepali Person In Motihari) किया गया है. जिले के महुआवा थाना क्षेत्र में कोरैया नहर के पास खून से लथपथ नेपाली युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - LIVE VIDEO: देखते-देखते गंगा में डूब गए एक ही परिवार के 4 लोग

नेपाली युवक की गोली मारकर हत्या: दरअसल, सुबह में नहर की ओर घूमने के लिए जाते हुए स्थानीय ग्रामीणों की नजर एक शव पर पड़ी. शव की खबर होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नेपाल के बारा जिला स्थित फुलवरिया गांव के रहने वाले अमित सिंह के रुप में हुई है. बताया जाता है कि अमित सिंह की हत्या गैंगवार या वर्चस्व में की गई है.

मृतक का भारत और नेपाल के सीमा से सटे इलाकों में आपराधिक इतिहास रहा है. बाइट लूट के कई मामले में अमित सिह का नाम आया था. बताया जाता है कि बिहार से लूटी गई बाइक को वो नेपाल में बेच देता था. जिसके बाद से कई मामलों में बिहार पुलिस को अमित सिंह की तलाश थी. महुआवा थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरैया नहर के पास युवक के खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मृतक युवक की पहचान की गई और घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है. मृतक नेपाली युवक अमित सिंह के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें मोतिहारी : दुधौरा नदी में स्नान करने के दौरान दो युवतियां डूबी

Last Updated : Jul 30, 2022, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details