बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशु-पक्षियों से लगाव ने घर को ही बना दिया चिड़ियाखाना, रखे हैं सैकड़ों जानवर - दवा दुकान

मोतिहारी के खोदा नगर के रहने वाले नेक मोहम्मद को पशु-पक्षियों से बहुत लगाव है. नेक मोहम्मद घर में रखे पशु-पक्षियों की देखभाल स्वयं करते हैं.

motihari
motihari

By

Published : Feb 21, 2020, 2:14 PM IST

मोतिहारीः कहा जाता है कि इंसानियत कोई सीखता नहीं, बल्कि ये अपने संस्कारों से आती है. ऐसा ही एक इंसान खोदा नगर में रहता है, जिसे पशु-पक्षियों से बहुत लगाव है. नाम है नेक मोहम्मद, इनके पास अभी विभिन्न तरह के 32 पशु और 59 पक्षी हैं. खास बात ये है कि उन्होंने अपने पक्षियों के अलग-अलग नाम रखे हैं.

नेक मोहम्मद जब भी अपने पक्षियों का नाम लेकर बुलाते हैं. पक्षी ऐसे चले आते हैं, मानों उनका भाई बुला रहा हो. नेक मोहम्मद ने अपने घर को चिड़ियाखाना जैसा बना दिया है.

खरगोश और चिड़िया

पशु-पक्षियों से है लगाव
अपने घर में रखे सभी पशु-पक्षियों की देखभाल नेक मोहम्मद खुद करते हैं, जिसमें उनके घर के बच्चे उनका हाथ बंटाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उनके घर में परिवार की तरह रहने वाले पशु-पक्षियों को मारा नहीं जाता है. बल्कि उसकी मौत हो जाने पर नेक मोहम्मद उसे दफना देते हैं. जबकि पशु-पक्षियों के बीमार हो जाने पर उसका इलाज भी करवाते हैं.

विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी

पशु पक्षी भी समझते हैं प्रेम की भाषा
पशु-पक्षियों के प्रति अपने लगाव के बारे में बताते हुए नेक मोहम्मद ने कहा कि पशु-पक्षी भी प्रेम की भाषा समझते हैं. जिनके साथ रहने और उनकी सेवा करने में बहुत आनंद आता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दवा दुकान भी चलाते हैं नेक मोहम्मद
दवा का दुकान चलाने वाले नेक मोहम्मद ने पशु पक्षियों को रखने के लिए दो कट्ठा जमीन पर सारी व्यवस्था की हुई है. अपनी दवा दुकान से होने वाली आमदनी में से इन पशु-पक्षियों पर वो खर्च करते हैं. साथ ही गाय और भैंस के दूध को बेचकर उस राशि को इन्हीं पशु-पक्षियों पर खर्च करते हैं. नेक मोहम्मद के पास 8 गाय, 4 भैंस, 20 बकरियां, 24 कबूतर, 6 तोता, 5 हंस, 6 बत्तख, 6 खरगोश और 12 मुर्गा-मुर्गी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details