बगहा:8 अप्रैल को गण्डक नदी में डूबेयुवक की तलाश अब तक जारी है. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद शनिवार को एनडीआरएफ की टीम पटना से बगहा पहुंची और लगातार गण्डक नदी में तलाश कर रही है. लेकिन 24 घण्टे के बाद भी अभी टीम को कामयाबी हाथ नहीं लगी है. बता दें कि एक युवक का शव स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला था.
ये भी पढ़ें...PMCH का एक और कारनामा: जिंदा मरीज के परिजनों को सौंप दी दूसरे की लाश
एनडीआरएफ कर रही है तलाश
दरअसल, शास्त्रीनगर में 8 अप्रैल को गण्डक नदी में नहाने गए दो भाई डूब गए थे. स्थानीय गोताखारों की मदद से एक युवक का शव तो बरामद कर लिया गया लेकिन दूसरे का कुछ पता नहीं चला. अब नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना से पहुंची एनडीआरएफ की टीम नदी में खोजबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें...समाजवादी आंदोलन से निकले नेताओं ने अपनाई 'मैं' की नीति! इन वृक्षों के नीचे नहीं बन सका कोई पेड़
मामा के यहां आया था युवक
बता दें कि रामनगर के उमी कंपाउंड निवासी अमित श्रीवास्तव का इकलौता पुत्र अभिषेक राज इंटर का रिजल्ट आने के बाद अपने मामा के यहां घूमने आया था और गुरुवार को अपने फुफेरे भाई अंशु राज के साथ गण्डक नदी में नहाने गया था. उसी दौरान दोनों डूब गए और तब से तलाश की जा रही है. इधर पीड़ित परिवार के यहां विधायक, सांसद और एमएलसी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंच उन्हें सांत्वना दी और मदद का भरोसा भी दिया.