मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की रमा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. लिहाजा,रमा देवी ने अपना चुनावी अभियान शुरु कर दिया है. चुनावी अभियान में पकड़ीदयाल पहुंची रमा देवी ने राजद पर जमकर चुटकी ली.
बीजेपी प्रत्याशी का RJD पर तंज- रमा देवी के खिलाफ राजद को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है' - lok sabha election
महागठबंधन द्वारा शिवहर से किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं किए जाने पर रमा देवी ने तंज कसते हुए कहा कि लेनी-देनी में फर्क पड़ने के कारण राजद ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
महागठबंधन द्वारा शिवहर से किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं किए जाने पर रमा देवी ने तंज कसते हुए कहा कि लेनी-देनी में फर्क पड़ने के कारण राजद ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. दरअसल, महागठबंधन में शिवहर सीट राजद के कोटे में है.
राजद ने अपने कोटे की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लेकिन शिवहर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप द्वारा शिवहर और जहानाबाद में अपना प्रत्याशी देने के कारण शिवहर सीट को होल्ड पर रखा गया है. जबकि जहानाबाद सीट पर राजद ने प्रत्याशी दे दिया है.