मोतिहारी: पड़ोसी जिला से कोरोना के मरीज सामने आने के बाद पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों का दायरा बढ़ाना शुरु कर दिया है. लिहाजा लॉकडाउन को कारगर बनाने के लिए अब एनसीसी कैडेट्स की सेवाएं ली जाएगी. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशन में गांधी मैदान में एनसीसी कैडेट्स का मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर डीएम ने ब्वायज और गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स को संबोधित करते हुए उनके कार्य के बारे में उन्हे समझाया.
काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश
डीएम ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स की सेवायें भी लॉकडाउन के दौरान ली जाएगी. कैडेट्स को जिला कंट्रोल रूम, जिला क्वारंटाईन सेंटर, महिला हेल्प लाइन, सब्जीमंडी और अन्य भीड़ लगने वाले जगहों पर तैनात किया जाएगा. उन्होने बताया कि इन कैडेट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्त्तव्य निर्वहन के बारे में समझाया गया है.