बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों का दायरा बढ़ाया, NCC कैडेट्स भी होंगे तैनात

पड़ोसी जिले से कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिले में लॉकडाउन के दौरान एनसीसी कैडेट्स की सेवायें भी ली जाएगी. कैडेट्स को जिला कंट्रोल रूम, जिला क्वारंटाईन सेंटर, महिला हेल्प लाइन, सब्जीमंडी और अन्य भीड़ लगने वाले जगहों पर तैनात किया जाएगा.

motihari
motihari

By

Published : Apr 9, 2020, 10:36 PM IST

मोतिहारी: पड़ोसी जिला से कोरोना के मरीज सामने आने के बाद पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों का दायरा बढ़ाना शुरु कर दिया है. लिहाजा लॉकडाउन को कारगर बनाने के लिए अब एनसीसी कैडेट्स की सेवाएं ली जाएगी. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशन में गांधी मैदान में एनसीसी कैडेट्स का मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर डीएम ने ब्वायज और गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स को संबोधित करते हुए उनके कार्य के बारे में उन्हे समझाया.

एनसीसी कैडेट्स का मॉक ड्रिल

काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश
डीएम ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स की सेवायें भी लॉकडाउन के दौरान ली जाएगी. कैडेट्स को जिला कंट्रोल रूम, जिला क्वारंटाईन सेंटर, महिला हेल्प लाइन, सब्जीमंडी और अन्य भीड़ लगने वाले जगहों पर तैनात किया जाएगा. उन्होने बताया कि इन कैडेट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्त्तव्य निर्वहन के बारे में समझाया गया है.

कैडेट्स को समझाते जिलाधिकारी

एनएसएस और एनवाईके के स्वयं सेवकों की ली जाएगी सेवाएं

बता दें कि पूर्वी चंपारण के पड़ोसी गोपालगंज और सीवान जिला से कोरोना के मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को और व्यापक किया है. एनसीसी कैडेट्स की सेवाएं ली जा रही है. इसके अलावे इस आपदा की घड़ी में एनएसएस और नेहरु युवा केंद्र के स्वयं सेवकों की सेवाएं लेने पर भी जिला प्रशासन विचार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details