बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: एनसीसी कैडेटस ने लिए फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग - फायर फाइटिंग कार्यशाला

मोतिहारी के एनसीसी कैंप में कैटेड्स को फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग दी गई. जिसे लेकर कमांडेंट के निर्देशन में फायर फाइटिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ.

Motihari
एनसीसी कैडेट्स

By

Published : Mar 19, 2021, 11:01 PM IST

मोतिहारी:आइटीआई मोतिहारी परिसर में चल रहे एनसीसी कैंप में कैटेड्स को फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग दी गई. जिला फायर ऑफिसर सह गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट डा. अशोक कुमार प्रसाद के निर्देशन में फायर फाइटिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ.

एनसीसी परेड

पढ़ें:'व्याकुल मत होइये' ने विपक्ष को दिया बैठे-बिठाए एक और मुद्दा, मंत्री जिवेश मिश्रा ने भी माना- हुई चूक

सजीव प्रदर्शन से सिखाया फायर फाइटिंग
फायर फाइटिंग कार्यशाला में विविध सजीव प्रदर्शनों के द्वारा आग पर काबू पाने का गुर कैडेट्स को सिखलाए गए. इस अवसर पर कमांडेंट डॉ.अशोक कुमार ने आग के विविध प्रकारों पर व्याख्यान दिया. उन्होंने कैडेट्स को समझाया किसी भी तरह के आग पर हौसला और हिम्मत के साथ काबू पाया जा सकता है.

प्रशिक्षण

पढ़ें: कोरोना की दूसरी वेब की आहट से सीएम सचेत, आज नीतीश कुमार करेंगे डीएम संग वर्चुअल बैठक

कई अधिकारी रहे मौजूद
अग्निशमन विभाग के फायर फाइटर्स के सजीव प्रदर्शन पर 25 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण देव, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित, एमएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार, लेफ्टिनेंट मनीषा वाजपेई समेत कई अधिकारी और कैडेट मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details